पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुछ व्यक्ति फर्जी कोचिंग संस्थान/ एनजीओ चलाकर नौकरी दिलवाने के नाम पर युवक युवतियों से बड़े पैमाने पर पैसे की थजीवकी जा रही हैं,,प्राप्त सूचना सकलन करने पर मामले को सही पाया गया,, जिसके बाद भुक्त भोगी से प्राप्त आवेदन के आधार पर एनजीओ के संस्थापक अजय सिंह,,एंसीआरईबी,,उमांशु रंजन झारखंड स्टेट डायरेक्टर,, विक्की निगम,, अविनाश प्रसाद पिंटू प्रसाद कुशवाहा,, भारत माता चौक हज़ारीबाग को विधिवत ग्रिफ्तार कर अभिरक्षा में भेजा गया।