सोनारी शांति समिति ने मतदान के लिए प्रेरित किया
लोकतंत्र के इस महापर्व में सोनारी क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का राष्ट्र हित में मत देने के लिए लोगों को सोनारी शांति समिति के सचिव सहधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बधाई एवं सामाजिक संस्था गुजरात संघ वीर मंच एवं क्रिश्चियन वेलफेयर संस्था के पदाधिकारी चंद्रशेखर जगदीश रमाकांत दीपक यादव सरवन दास के नेतृत्व में मतदाताओं के लिए मत देने के पश्चात जलपान की व्यवस्था जलजीरा शीतल जल बिस्कुट मतदाताओं के बीच बाटा गया मतदाताओं ने जलपान का आनंद उठाया सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद ने सामाजिक संस्था के प्रति आभार इस कार्यक्रम में शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे