एनडीए प्रत्यासी विद्युत महतो के लिए आजसू ने किया धुआँधार प्रचार जीत की जिम्मेदारी कंधो पर लेकर बनाई रणनीति
आज दिनांक 22मई 2024 दिन वुधवार को आजसू जिला समिति द्वारा जुगसलाई बाजार मे प्रचार प्रसार कर लोगो से एनडीए प्रत्यासी विद्युत वरण महतो के जीत के लिए आशीर्वाद मांगा, प्रचार प्रसार का नेतृत्व कर रहे आजसू जिला अध्यक्ष ने बताया की वर्तमान सरकार के कार्यप्रनाली से जनता त्रsत हैँ राज्य मे अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ हैँ महिलाये सुरक्षित नहीं हैँ सरकार के कौन मंत्री कब जेल जायेंगे तय नहीं हैँ इस विपरीत परिस्थिति मे जनता का रुझान एनडीए के तरफ हैँ क्योंकि देश के प्रधानमंत्री पुरे विश्व के मानचित्र मे भारत का झंडा उछा करने का कार्य किया हैँ देश की महिलाये आत्मनिर्भर हो रही हैँ देश का सर्वागिन विकास हो रहा हैँ और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए युवा और महिलाओ के रोजगार के लिए भृष्टचार पर प्रहार करने के लिए एनडीए प्रत्यासी को जितना आवश्यक है और इसकी जिम्मेदारी आजसू ने अपने कंधो पर लिया हैँ
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कन्हैया सिंह, संजय मालाकार, अजय सिंह, अरूप मल्लिक, सौरभ राहुल, सुनील मिश्रा, विशाल नायक, किशन दास, स्वरुप मल्लिक, मोनू शर्मा, आनंद बनर्जी एवं अन्य मौजूद रहे..//