खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त विधायक रविंद्र नाथ महतो।
✍निजाम खान
कुंडहित/जामताड़ा: मंगलवार को कुंडहित प्रखंड अंतर्गत शिवलीबोना में सरना क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल प्रतियोगिता में उपस्थित हुये नाला विधायक रविन्द्रनाथ महतो। उक्त टूर्नामेंट में सेमीफाइनल सोराकी vs बासुडीह फुटबॉल टीम के बीच खेला गया ।मौके पर विधायक ने कहा खेल स्वास्थ के काफी लाभदायक है।खिलाड़ीयों को हार होने से मन को निराश करना चाहिए।बल्कि उस हार को भूलकर जीत के लिये आगे बढ़ना चाहिए।वही विधायक ने सभी खिलाड़ीयों को धन्यवाद दिया।भाजपा पर निशाना साधते हुये कहा कि सरकार सिर्फ कागजों में खिलाड़ीयों की हित को सिमट कर रख दिया।जमीनी स्तर पर फेल है।