विकसित भारत का सपना हो साकार इसलिए फिर एक बार मोदी सरकार : काले
# लोकसभा प्रत्याशी विधुत महतो के पक्ष में काले का जनसंपर्क अभियान जारी
जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव को लगातार अमरप्रीत सिंह काले जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इस दौरान काले ने मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में हुए जनकल्याणकारी योजनाएं के बारे में जनता को बता रहे हैं और जनता से अपील कर रहे हैं की एक बार फिर जमशेदपुर की देवतुल्य जनता विद्युत महतो को वोट कर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करें ताकि हमारा देश और हमारा शहर जमशेदपुर दोनों तरक्की और उन्नति के नई शिखर को छुए।
काले के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान के दौरान न्यू बारीडीह पार्क, सिदगोड़ा अमल संघ पार्क, सिदगोड़ा मार्केट, एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान, गोलमुरी आर डी टाटा गोलचक्कर, काशीडीह, बर्मामाइंस इत्यादि कई क्षेत्रों में भ्रमण किया और जन-जन से जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युत महतो को वोट करने का अपील किया।
इस मौके पर राजू मारवाह, रामकेवल मिश्रा, अखिलेश पांडे, पप्पू राव, जूगुन पांडे, बिभाष मजूमदार, प्रिंस सिंह, दीपक सिंह, मनीष सिंह, सरबजीत सिंह टोबी, सूरज बाग, धीरज चौधरी, सुमन कुमार, अमित पाठक, कमलेश पाठक, शशिकांत कुमार, प्रशांत कुमार, सूरज चौबे, चम सागर चौबे, मनोज हलदर, मनु ढोके, राहुल पाल, स्वदेश कर, अजीत प्रसाद, लख्खीकांत घोष, प्रशनजीत महतो, राकेश सहित अन्य शामिल रहे।