द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस
द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन जमशेदपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कॉलेज की प्रचार्या डॉक्टर वीणा सिंह प्रियदर्शी ने भारत और विदेश में हुए आतंकवादी घटनाओं की चर्चा करते हुए समाज पर उसके पड़ने वाले दुष्परिणामों का जिक्र किया ।
उन्होंने बताया की आतकवादियो का कोई धर्म नहीं होता। वो इंसानियत के खिलाफ होता है। मुख्य अतिथि का स्वागत एनएसएस ऑफिसर डाक्टर सुलेखा कुमारी और प्रो निशा कोंगारी द्वारा पौधा देकर किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक, डांस और गीत प्रस्तुत किया गया।
इस नुक्कड़ नाटक में प्रिया सोनी, अनुराधा, रश्मि, सुष्मिता,अर्पिता, सुषमा,राजकुमारी प्रिया, खुशबू, प्रीती,प्रज्ञा,चंद्रिका, रेणु, एलिजाबेथ, दिशा, संतोषी, बबली तथा डांस में मिठू, निधि, अनीशा, संध्या,रूपाली,
ज्योति,अनिता, गीता और गीत में शगुफ्ता,ज्योति ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।धन्यवाद ज्ञापन भौतिकी विभागाध्यक्ष एवं एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर सुलेखा कुमारी द्वारा दिया गया।