(अशोक ठाकुर )की रिपोर्ट
तेघड़ा , बेगूसराय:प्रखंड क्षेत्र अवस्थित आलापुर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में पिछले सात मई से आयोजित तेरह दिवसीय जानकी जन्मोत्सव समारोह के ग्यारहवें दिन श्री जानकी जन्मोत्सव समारोह मनाया गया। उक्त अवसर पर शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में भव्य श्री रामार्चा यज्ञ का आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्थानीय श्री राम चरित मानस प्रचार संघ के आसपास के रामायणियों के द्वारा श्रीराम चरित मानस संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। संगोष्ठी समारोह में देवघर से पधारे विशिष्ट वक्ता गोपाल दा ने श्री रामार्चा यज्ञ की महता और श्री जानकी जन्मोत्सव की सार्थकता पर विशिष्ट उद्बोधन देते हुए कहा कि हमें भवसागर से पार उतरने के लिए गुरु के शरण में जाना चाहिए।वो हमें अपने सद्प्रेरणा से इस भवसागर से पार उतरने में सहयोग देंगे। श्री जानकी प्राकट्योत्सव के पश्चात युवा गायिका रागिनी झा ने बधैया गा कर दर्शकों को झुमाते रहीं।आज के समारोह में आस पास के सभी ग्रामीणों के अतिरिक्त मिथिला मंथन के संयोजक प्रो. पी. के. झा “प्रेम” समाजसेवी शशिकांत झा “चुन चुन जी”, शिक्षाविद् ई मनोहर सिंह, शुशांत चन्द्र मिश्र, प्रभात झा, प्रीति प्रियदर्शिनी, रुबी सुनैना,सिया धिया, राकेश चौधरी,यजमान वरुण मिश्र,अरुण कुमार चौधरी, रामचन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे ।