नीरज सिंह ने श्राद्ध कर्म के लिए आर्थिक मदद कर परिवार को बनाया संबल
जमशेदपुर: अक्सर देखा गया है की लौहनगरी में ऐसे कई समाजसेवी है जो समाज में लोगों को मदद करने मे कभी पीछे नही हटते, देख गया है कि ठंड के मौसम में ठिठुरते लोगों को कम्बल दे कर गर्माहट देना हो, चाहे गर्मी के मौसम मे शर्बत पिला कर प्यास बुझाने का कार्य हो,
या किसी भी जुग्गी में सैनेट्री पैड दे कर महिलाओं को शसक्त बनाना हो, किसी भी समय किसी को आर्थिक मदद करना हो कभी पीछे नही हटते देखा गया है, शहर में एक ऐसा ही समाज सेवी है नीरज सिंह, बिना किसी शोर गुल के कही भी सेवा का मौका त्यागने वाले नही है।
सोनारी के सरदार सिंह अखाड़ा के पीछे मिनी सेन्टर के सामने रहने वाले श्री रंजीत सिंह सरदार (55) का निधन हो जाने से उनके भतीजा
कुणाल सरदार और उनके पत्नी सुमित्रा सरदार को आर्थिक सहयोग किया, और शोकाकुल सहपरिवार के साथ मुलाकात कर इस परिवारों को हौसला भी बढ़ाया, कुणाल सरदार के चाचा जी रंजीत सिंह सरदार किडनी की बीमारी से पीड़ित थे, कई दिनों से बीमार होने से चलते उनका निधन हो गया था और
अभी उनका श्राद्ध का काम बाकी राह गया है, आर्थिक तंगी से जुंग रहे परिवार ने समाज सेवी नीरज सिंग से गुहार लगाया था, उन्होंने तुरंत उनसे मिल कर उनके अवश्य पर जा कर उनको मदद किया।