देशाउलीबेड़ा में पूजा स्थल एवं खेत जमीन विवाद में 6 घर को ग्रामीणों ने जलाया, डीसी एवम एसपी को सौंपा
मांग पत्र
रामगोपाल जेना
कोल्हान/बंदगांव
टेबो थाना के वन ग्राम मौजा गंजड़ा टोला देशाउलीबेड़ा के ग्रामीणों ने 6 घर जलाने की जानकारी डीसी कुलदीप चौधरी एवम एसपी आशुतोष शेखर को दिया. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि वन ग्राम मौजा गंजड़ा टोला देशाउलीबेड़ा में वन अधिकार कानून अधिनियम के तहत् कोटागड़ा गांव के नक्सा के उत्तर में आरेफ वन भूमि जमीन पर लगभग 53 वर्ष से गांव बसा कर ग्रामीण निवास कर रहा है .और अपने परिवारों के साथ स्थायी निवास करते आ रहे हैं. एवं सरकार द्वारा वन पट्टा ,आधार कार्ड और राशन कार्ड भी मिल चुका है. दिनांक 02 मई गुरूवार को 5 बजे के लगभग कोटागड़ा ग्राम के दर्जनों आदमियों ने देशाउलीबेड़ा गांव में आकर 6 घर को तोड़फोड़, मारपीट कर घर को आग लगा दिया. एवं इस विषय में पीड़ित परिवार ने कहा कि ग्रामीणों ने दिनांक 29 अप्रैल को भी हमलोग को यहां से भाग जाने की चेतावनी दी थी.जिसकी सूचना ग्रामीणो ने टेबो थाना प्रभारी को लिखित सूचना एवं आवेदन पत्र दिया था. फिर भी पुलिस कोई कारवाई नहीं किया. जिसके बाद 2 मई को ग्रामिणो ने 6 घर को आग के हवाले कर दिया.आग लगने के बाद पीड़ित परिवार 03 मई शुक्रवार को घटना की जानकारी टेबो थाना प्रभारी को दिया . और बताया कि हमलोगों का घर को कोटागड़ा गांव के आदमियों ने देशाउलीबेड़ा में आकर 6 घर को तोड़-फोड़ कर घर को जला दिया और यहां से भागने का धमकी भी दिया. ये सभी जानकारी टेबो थाना के प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया है.मगर अभी तक घर जलाने वाले लोगों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि इसकी जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही हम सभी छह परिवार को न्याय दिया जाए .उन्होंने कहा घर जलने के कारण हम लोग अभी पेड़ के नीचे रह रहे हैं. जिससे हमारा जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है .दिन को भीषण गर्मी पड़ रही है रात को भारी बारिश भी हो रही है. सरकार हम लोगों की समस्या को जानकर इस पर तत्काल कार्रवाई किया जाए .जिससे हमारा जीवन सुरक्षित रह सके. मालूम रहे की थॉमस हंस, मनाये हंस, मतियास हंस,चुनिया हस्सा ,मंगल सिंह हनी पुर्ती , सनका नाग का घर को सैकड़ो ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया.जिसकी फरियाद के लिए डीसी एवं एसपी के पास ग्रामीण पहुंचे.