नये कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर स्वागत करते पूर्व मंत्री बाटुल।
✍निजाम खान
जामताड़ा: बिन्दापाथर मंडल अंतर्गत चापुड़िया पंचायत के मंझलाडीह फूटबाल मैदान में जोहार मारांग बुरू बहडाडंगाल कमिटि की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पूर्व कृषि मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यानन्द झा उर्फ बाटुल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए!इससे पूर्व आदिवासी भाई बहनों तथा आदिवासी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी रीति रीवाज ढोल -नगाड़ा बजाकर पूर्व मंत्री का भव्य स्वागत किया!इस प्रतियोगिता के विजेता लालूडीह तथा उपविजेता सीनियर क्लब ताम्बाजोड एंव सेफीफाइनल में रानीडिह तथा जूनियर क्लब ताम्बाजोड ने जीत दर्ज किया। सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि खेल में हार और जीत लगी रहती है इसलिए कोई हार से मनोबल ना कम करें अपितू उस हार से मिली सीख को भूनाकर जीतने के लिए प्रयास करें ।विजेता तथा उपविजेता टीम को व्यक्तिगत रूप से बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से सिर्फ शहरों में ही नहीं अपितु गांवों के खिलाड़ियों में भी प्रतिभा की कोई कमी नही है और इसी प्रतिभा को एक नई उड़ान देने के लिए झारखण्ड प्रदेश के सीए रघुवर दास की सरकार ने कमल क्लब का गठन करके खेल-कला को बढ़ावा हेतू बहुत बड़ा कार्य किया है।पूर्व मंत्री बाटुल ने खिलाड़ियों की ओर से रघुवर सरकार के प्रति आभार व धन्यवाद प्रकट किया।श्री झा ने उपस्थित सैकड़ों दर्शकप्रेमियों से भाजपा में वोट डालकर विकास रूपी डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील किया।मौके पर वक्ता मंडल भाजपा ओबीसी मंत्री सह जिला कार्यकारिणी कमल क्लब सदस्य चक्रधारी चौधरी , पूर्व जिला परिषद् सदस्य सह आदिवासी नेता प्रवास हेम्ब्रम और मंडल अध्यक्ष राम मुर्मू ने उपस्थित खिलाड़ी तथा दर्शकगणों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी आदिवासी पिछड़ी गरीबों की पार्टी है।
फाइनल विजेता को पूर्व पशुपालन मंत्री सह वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यानन्द झा ने 3000,उपविजेता टीम को पूर्व जिला परिषद् प्रवास ने 2500 ,सेफीफाइनल मे जीते टीमों को राम मुर्मू और अजित यादव ने 10-10 KG पोल्ट्री देकर पुरस्कृत किया।मौके पर पूर्व मंत्री बाटुल ने कहा कि दर्जनों आदिवासी भाई जियाराम सोरेन,सोएब लाल मुर्मू,देबासर सोरेन,शिवधन सोरेन,जियाराम टुडू,चुनू हांसदा,सुखदेव मरांडी,सुनीराम मुर्मू,सुशील टुडू,हाराधन सोरेन,गोनो सोरेन,गंगारथ सोरेन,नागेश्वर मुर्मू,दिनबंधू किस्कू,अमित सोरेन,अजित सोरेन,देवधन सोरेन,शिवरथ मुर्मू,शिव ठाकुर सोरेन,बाबुधन सोरेन,श्रीजल सोरेन,टिकर सोरेन,बलदेव मुर्मू आदि
झामुमो छोड़कर उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी योगदान किया।श्री झा ने भाजपा का पट्टा पहनाकर भाजपा पार्टी में योगदान कराकर स्वागत किया।नया भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाला से भाजपा उम्मीदवार को जीताने के लिए कड़ी मेहनत करने का वादा किया। मौके पर युवा भाजपा नेता अजित यादव, विष्णु चौधरी, उत्तम कुमार चौधरी, रोहित चौधरी, गुरूपद पंडित, प्रदीप यादव, विजय यादव, कमिटी के सभी सदस्यगण तथा सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता तथा काफी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।