डीएम , डीडीसी सहित वरीय अधिकारियों से निर्माण कार्य की जॉच करवाने की मांग।
अभिषेक भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय :प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पासोपुर ठाकुरबाड़ी भाया जानकीपुर गौरा हरी पोद्दार चौक से एन एच 28 तक जाने बाली प्रधानमंत्री सड़क योजना से सड़क निर्माण कार्य संवेदक प्रमोद कुमार सिंह द्वारा घटिया निर्माण कराया जा रहा है. गुणवत्ता के आभाव में पीसीसी ढलाई में दरार आ गया है,जिससे सड़क निर्माण में अनियमितता उजागर हो रही,पीसीसी ढलाई मे भी घटिया बालू का उपयोग हो रहा है.सड़क निर्माण मे गड़बड़ी का आलम यह है कि लोग नवनिर्मित सड़क पर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं,इस संबंध में सुबोध कुमार,सुशील राय, जितेंद्र शांडिल्य, सुजीत कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया की सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत तेघरा पथ परमंडल के एसडीओ से भी किया गया मगर अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान ही नही दे रहे हैं है,ग्रामीणों ने इस सड़क के निर्माण की जांच करवाने।मांग डीएम ,डीडीसी सहित विभागीय अधिकारियों से की है ।