ईवीएम व वीवीपैट मशीन की जानकारी देते पदाधिकारीगण।
✍निजाम खान
जामताड़ा: गुरुवार को फतेहपुर प्रखंड और जामताड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में ईविएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया गया । आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए लोगों को ईविएम व वीवीपैट मशीन की जानकारी दी गयी ।साथ ही मतदान के दिन अच्छे से मतदान प्रक्रिया का डेमो भी समझाया गया। इस मौके पर फतेहपुर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी हरिपद रुई दास ,जामताड़ा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुखदेव टोप्पो,पंचायत सचिव गौर किशोर महतो,समीर वाद्यकर ,जनसेवक आदि उपस्थित थे।