चंदन शर्मा की रिपोर्ट
बछवाड़ा, बेगूसराय:बेगूसराय जिला के बछवाड़ा प्रखंड स्थित रानी-1 पंचायत के सुमेधा विवाह भवन में जनसुराज प्रखंड कार्यवाहक समिति और जनसुराज वाहिनी की बैठक का आयोजन जन सुराज केप्रखंड अध्यक्ष राजीव चौधरी की अध्यक्षता में किया गया । बैठक में शामिल जन सुराज जिला सभापति आर एन सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनसुराज के सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास के उद्देश्य के साथ हम सभी यहां इकट्ठे हुए हैं और इसमें राजनीतिक प्रतिनिधियों, युवाओं, किसानों और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से ही बिहार के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक जीवन के बेहतर कल को हम सभी लोग देख सकते हैं। बैठक में उपस्थित जनसुराज टीम के वरिष्ठ सदस्य वैद्यनाथ और युवा साथी रिषभ और निरुपम ने जन सुराज वाहिनी के उद्देश्यों और लक्ष्यों पर चर्चा की । जनसुराज जिला कार्यवाहक समिति के सदस्यों में जिला उपाध्यक्ष किरण देवी, तेघड़ा अनुमंडल सचिव अवधेश प्रसाद जायसवाल, तेघड़ा अनुमंडल युवा अध्यक्ष अजय कुमार राय, डा. आनंद, जनसुराज जिला महिला सामाजिक कार्यकर्ता कामिनी कुमारी ने अपनी भागीदारियों पर चर्चा की। प्रखंड कार्यवाहक समिति के सदस्यों में प्रखंड अध्यक्ष राजीव चौधरी ने बैठक में मौजूद सभी सदस्यों का अभिवादन करते हुए बछवारा प्रखंड में सही सोच सही लोग और सामूहिक प्रयास के एकजुट विश्वास के साथ आगे बढ़ने पर अपने विचार रखे । प्रखंड महिला अध्यक्ष सरस्वती देवी ने महिलाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से ही समाज के बेहतर कल को देख सकते हैं । यूथ क्लब प्रखंड संयोजक अमित यादव और महफूज आलम ने जन सुराज यूथ क्लब से जुड़े हुए युवा साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं का जोश हमेशा जनसुराज की नींव को मजबूत करता रहेगा ।
बैठक को संबोधित करते हुए डीपीओसी नेमत अली ने कहा कि जनसुराज गांव गांव जाकर अपने कार्यक्रम और उद्देश्य के बारे में जानकारी दे रही है और लोगों को जनसुराज के अभियान से जुड़ने की अपील कर रही है अगर बिहार में बदलाव करना चाहते हैं तो जनसुराज को साथ दीजिए।वही डीपीआर सुमित सांगवान ने कहा कि जनसुराज बिहार के आम जनता के हित के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर बिहार में बदलाव और खुशहाली लानी चाहती है,कैसे बिहार के युवाओं का बेरोजगारी दूर हो बिहार तरक्की और प्रगति के पथ पर अग्रसर हो इस के लिए लगातार जनसूराज की टीम रात दिन इस पर काम कर रही है।आइए हम सब मिलकर बिहार की गौरव को बढ़ाने के लिए हमारा साथ दीजिए।इस प्रकार जनसुराज बेगूसराय टीम की ओर से डीपीओसी नेमत अली व डीपीआर सुमित सांगवान और सागर श्रेष्ठ के नेतृत्व में बैठक में मौजूद करीब 100 सदस्यों की उपस्थित के साथ जन सुराज बछवाड़ा प्रखंड कार्यवाहक समिति व जन सुराज वाहिनी बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।