विद्यापति मूर्ति अनावरण समारोह धूमधाम समपन्न
मिथिला सांस्कृतिक परिषद , जमशेदपुर के सौजन्य से आज 28 अप्रैल 2024 (रविवार ) को विद्यापति परिसर , गोलमुरी स्थित “ विद्यापति मूर्ति अनावरण समारोह “ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री सरयु रॉय जी , श्री संजय मिश्रा ( संपादक , प्रभात खबर ) , डॉ अशोक अविचल ( प्राचार्य , एल बी एस एम कॉलेज ) , समाजसेवी श्री प्रकाश झा और पूर्व मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग श्री अशोक कुमार दास एवं श्री रविंद्र कुमार झा उपस्थित हुए । इस एकदिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत दिन के एक बजे से बाबा भोलेनाथ की रूद्राभिषेक से हुई । रुद्राभिषेक पंडित बिपिन कुमार झा , अशोक कुमार झा , सुधीर झा के नेतृत्व में संपन्न हुआ । यजमान के रूप में अमर कुमार झा ,अनिल झा आदित्यपुर , गोपाल झा बागबेड़ा , रंजीत नारायण मिश्र , ब्रजेश कुमार झा
रुद्राभिषेक में शामिल हुए पूरे वैदिक मंत्रोचरण के साथ रुद्राभिषेक संपन्न हुआ । संध्या 5 बजे से श्री पंकज कुमार झा ( कलाकार ) के नेतृत्व में विद्यापति संगीत का आयोजन किया गया , जिसमे श्री नीलांबर चौधरी , दिव्य रत्न , प्रिशा झा ने अपनी विद्यापति संगीत से उपस्थित दर्शकगण का मनोरंजन किया | संध्या 6:30 बजे बाबा विद्यापति के मूर्ति का अनावरण अतिथियों के द्वारा किया गया । जिसमे शंखनाद सहित वैदिक मंगलाचरण किया गया । श्री सरयु रॉय जी ने अपने संबोधन में बाबा विद्यापति जी के प्रतिमा स्थापित को ऐतिहासिक बताया । श्री संजय मिश्रा जी , डॉ अशोक अविचल जी , श्री प्रकाश झा जी सहित श्री अशोक कुमार दास जी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिशिर कुमार झा ने
जबकि धन्यवाद ज्ञापन पंकज कुमार राय ने किया । कार्यक्रम का संचालन सुजीत कुमार झा ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर जी , कोषाध्यक्ष अमर कुमार झा , सहायक महासचिव रणजीत कुमार झा , आंतरिक अंकेक्षक शिव चंद्र झा , प्रवक्ता सोमनाथ मिश्रा ,
नवीन कुमार , मिथिलेश झा , धर्मेश झा लड्डुजी ,बिलास झा , अनिल झा आदित्यपुर , बबलू झा , देवेंद्र झा , राजेंद्र कर्ण , चन्द्रभाल झा , सुरेश झा , धीरेंद्र झा , राजेश कुमार झा सहित समस्त कार्यकारिणी का अमूल्य योगदान रहा ।