सभा को संबोधित करते विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी।
✍निजाम खान
जामताड़ा: गुरुवार को विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कदरुडीह में जनसभा को संबोधित किया जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।मौके संबोधीत करते हुये विधायक ने कहा भाजपा सरकार के प्रति जनता काफी आक्रोश में है।कहा दावे के साथ कह सकता हूं कि भाजपा की उल्टी गिनती अब शुरू हो गयी है।विधायक ने कहा हम झारखंडीयों को आदिवासी संस्कृति और सभ्यता में ढलना होगा तभी जाकर यहां के आदिवासी और मूलवासी का विकास संभव होगा।कहा भाजपा के राज में लगता ही नहीं है कि हम लोग झारखंड में हैं।कहा इस भाजपा सरकार में ऐसा लगता है मानो हम सब नागपुर आ गये है।विधायक ने कहा जानबूझकर झारखंड को नागपुर की संस्कृति में डाला जा रहा है जिसे हर हाल में हमें रोकना होगा।विधायक ने युवाओं को कहां कि आज आप जैसे पढ़े-लिखे युवाओं को आगे आने की जरूरत है तभी झारखंड का विकास संभव है। जब राज आपका है तो आप को ही संभालना होगा।कहा आज पूरा गरीब एवं आदिवासी समाज मेरे साथ जुड़ा हुआ है।विधायक ने कहा भाजपा एक साजिश के तहत इस जनरल सीट पर आदिवासियों के नाम पर बरगला कर वोट काटना चाहती है। कहा लोकसभा सीट रिजर्व है और हम सभी शिबू सोरेन जी को वोट करते हैं।कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है भाजपा के नए-नए विंग पूरे क्षेत्र में घूम कर हमारे आदिवासी एवं मूलवासी को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है।विधायक ने कहा भाजपा दोबारा सरकार में आई तो झारखंड का विनाश होना कोई नहीं रोक सकता। विधायक ने कमेटी को मेला एवं जत्रा के लिए बधाई दिया और कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष का आयोजन और भी भव्य और बड़े पैमाने पर था। मौके पर विधायक ने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि अगले वर्ष इसका आयोजन और भी भव्य होगा और मेरी तरफ से हरसंभव मदद किया जाएगा।मौके पर मुखिया लीलमुनि मुर्मू, बलदेव मरांडी ,पंचायत समिति सुरेंद्र सोरेन, ग्राम प्रधान बाबूजन टूडू, हरी बास्की ,सुरेश हांसदा, बबलू किस्कु ,सुबोधन टुडू ,नरेश हसदा, निशापति हेंब्रम ,लखींद्र मरांडी, नाजीर टुडु सहित आदि उपस्थित थे।