जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय ने उदलबनी स्थित ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम) का किया निरीक्षण
◼️ *उपायुक्त ने अपने परिजनों संग ओल्ड एज होम, उदलबनी में बिताए पल; बुजुर्गों के बीच कपड़े, फल एवं आवश्यक सामग्री का किया वितरण*
◼️ *ओल्ड एज में बुजुर्गों को अपने हाथों से उपायुक्त ने पड़ोसा खाना; स्वयं भी उनके साथ बैठकर खाईं खाना।*
◼️ *सप्ताह में एक दिन डॉक्टर्स करेंगे मेडिकल जांच; उपायुक्त ने सिविल सर्जन को दिए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश*
आज दिनांक 28.04.2024 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने अपने परिजनों के साथ जिला अंतर्गत उदलबनी स्थित ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम) का निरीक्षण कर विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया एवं बुजुर्गों से उनका हाल चाल जाना।
निरीक्षण के क्रम में वृद्धजनों से बात कर मिलने वाली सुविधाओं एवं कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों के बीच वस्त्र, फल एवं आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया एवं पूरे वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर उन्होंने साफ सफाई, शौचालय, पीने के पानी, भोजन, किचन सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने सभी बुजुर्गों को अपने हाथों से भोजन पड़ोसा एवं उनके साथ स्वयं भी खाने के लिए बैठीं। एक एक कर उन्होंने सभी के थाली में पूरी सब्जी एवं खीर को परोसा। उपायुक्त को अपने बीच पाकर सभी काफी प्रसन्न थे, सभी ने उपायुक्त से अपने सुख दुख को बताया, जिसे उपायुक्त ने संयमपूर्वक सुना एवं त्वरित निष्पादन का भरोसा दिया।
वहीं उन्होने अत्यधिक गर्मी को देखते हुए उन्होंने संचालक को अपने निजी खर्च पर तत्काल नकद राशि दिया एवं पंखे लगाने को कहा।
वहीं उन्होंने बुजुर्गों के स्वास्थ्य के नियमित जांच हेतु सिविल सर्जन को दिशा निर्देश दिया। वहीं इस मौके पर चिकित्सक के द्वारा बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप किया गया। उपायुक्त ने कहा कि आप लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए सप्ताह में एक दिन डॉक्टर आयेंगे।