वीरपुर ,बेगुसराय :बेगुसराय वीरपुर संजात पथ पर थाना क्षेत्र के पकड़ी में बीती देर रात करीब दस बजे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक दोनों युवकों की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर गांव निवासी मिराज अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद बलि एवं मोहम्मद मकतब के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इरशाद उर्फ गोरे के रुप में की गई है। राहगीरों ने बताया कि उक्त दोनों युवक बाइक से वीरपुर की ओर जा रहे थे इसी दौरान पकड़ी महावीर मंदिर से हल्का आगे इसका एक्सीडेंट हुई जिसमें इसकी मौत हो गई। एक्सीडेंट की सुचना डायल 112 व वीरपुर पुलिस को दिया गया। सुचना मिलते ही वीरपुर पुलिस और डायल 112 की गाड़ी तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगुसराय सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं इनकी मौत की खबर मिलते ही दोनो युवकों के परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक प्रदेश में रहकर मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था वो ईद में ही घर आया था। मोहम्मद इरशाद कोलकाता में किराना दुकान चलाता था तो मोहम्मद बलि गुजरात में चप्पल जूता का काम करता था।