बैठक करते डीसी गणेश कुमार ,एसपी अंशुमन कुमार ,डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा व अन्य पदाधिकारीगण।
✍निजाम खान
जामताड़ा: गुरुवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभाकक्ष में उपायुक्त गणेश कुमार की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट जामताड़ा का प्रबंधकीय समिति की बैठक की गई।उपायुक्त श्री कुमार ने उपस्थित सभी सदस्यों को 13 अक्टूबर 2019 तक योजनाओं को चयन कर प्रस्ताव दाखिल करने का निर्देश दिया। योजनाओं का चयन खनन प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल, स्वच्छता एवं स्किल डेवलपमेंट के संबंध में देना है।पूर्व में ग्राम पंचायत पबीया,महेश मुंडा, झिलवा, पलाजोरी योजनाओं का चयन कर प्रस्ताव दाखिल किया गया है। जिस पर अगले बैठक में विचार किया जाएगा। डीएमएफटी कोषांग का गठन यथाशीघ्र कर लेने का निर्णय लिया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार,उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी,असैनिक शल्य चिकित्सक पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी बांके बिहारी, जेएसएलपीएस DPM, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।