मधुआबेड़ा गाँव में गाजे बाजे के साथ मनी दधि महोत्सव
बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मधुआबेड़ा गांव में आयोजित हरिनाम संकीर्तन का शनिवार को दधि महोत्सव के साथ ही हरिनाम संकीर्तन का समापन हुआ है, जिसमें सभी ग्रामवासी मिलकर एक अद्वितीय और रोमांचक अनुभव करने का सौभाग्य प्राप्त किए।
हरिनाम संकीर्तन न ही सिर्फ एक धार्मिक गतिविधि है, बल्कि यह हमारे अंतरंग भावनाओं का भी एक स्त्रोत है, जिससे हमारी आध्यात्मिकता का समृद्धांत होता है। इस समापन के मौके पर हम सभी ग्रामवासी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर भाईचारा और एकता के प्रतीक के रूप में यह शुभ अवसर मनाया।
हरिनाम संकीर्तन के माध्यम से हमने न केवल अपने मन को शांति प्राप्त की, बल्कि हमने समाज में भाईचारा और सामर्थ्य का संदेश भी दिया। इसके बाद दधि हंडी को मंडप के चारों ओर पांच बार परिक्रमा कर कीर्तन का समापन किया गया। इस कीर्तन को सफल बनाने के लिए कमिटी के सदस्य ने अहम भूमिका निभाई।