जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय के निर्देश पर जिले के अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला चेकनाकों में 24 घंटे आने वाले वाहनों पर रखी जा रही है नजर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर जिले के अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला चेकनाकों में 24 घंटे आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में अब तक व्यय लेखा कोषांग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसारदिनांक 23.03.2024 से लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त बनाए गए विभिन्न चेकनाकों में अब तक कुल 18 लाख 36 हजार नौ सौ पचास रुपए जब्त किए गया।
जिसमें महेशमुंडा, करमाटांड़/सारठ, खुदमल्लिका एवं मोहनपुर खारामाटी में विभिन्न तिथियों में उक्त राशि की जब्ती की गई है।