एमपी :कांग्रेस और इंडी गठबंधन हिंदुओं की भावना से खिलवाड़ करने में लगे हैं’, दमोह में गरजे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक ताज़े निशाने में कहा कि कांग्रेस और इंडिया गुट हिंदू आस्था और विश्वासों का अपमान करने में व्यस्त हैं, उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो भगवान राम की पूजा को एक पाखंड बताया करते थे। दमोह में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस और INDI गठबंधन हमारी आस्था का अपमान करने में लगे हैं। ये लोग कहते हैं कि हमारे सनातन को डेंगू और मलेरिया है। ये लोग अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के खिलाफ थे। ये लोग कहते हैं भगवान श्री राम की पूजा ‘पाखंड’ है। ये वही लोग थे जो प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या नहीं आए थे। यह सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए है।”
उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा भाजपा नीत केंद्र किसी के सामने नहीं झुकता क्योंकि उसका सिद्धांत “राष्ट्र पहले” है। पीएम ने कहा, “आज देश में वो बीजेपी सरकार है जो ना किसी से दबती है और ना ही किसी के सामने झुकती है। इसलिए हमने देशहित में फैसला लिया, आज दुनिया के कई देशों की हालत बहुत खराब है, कई देश दिवालिया हो रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “यह भारत को दुनिया की बड़ी ताकत बनाने का चुनाव है। जब दुनिया में युद्ध का माहौल हो तो भारत में युद्ध स्तर पर काम करने वाली सरकार बहुत जरूरी है। ऐसे समय में एक मजबूत सरकार होनी चाहिए। और केवल पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार ही ऐसा कर सकती है।”
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पड़ोसी देश आटे के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमारा एक पड़ोसी जो आटे का सप्लायर था वो अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है।”
पीएम मोदी ने फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल के निर्यात पर भी देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “अब हम ब्रह्मोस मिसाइल का निर्यात भी कर रहे हैं। इस मिसाइल की पहली खेप आज फिलीपींस जा रही है। इसके लिए मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं।”
प्रधानमंत्री ने जनता से भाजपा-एनडीए गठबंधन को वोट देने की अपील की क्योंकि इससे “विकसित भारत” के सपने को पूरा करने में मदद मिलेगी। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 संसदीय क्षेत्रों में शुरू हुआ, क्योंकि सात चरण का मेगा चुनावी अभ्यास सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ।