जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देश पर जामताड़ा जिले में स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
*मतदाताओं को जागरूक करने हेतु नाला एवं फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में सखी मंडल की दीदियों ने विविध जागरूकता कार्यक्रम कर मतदान हेतु किया अपील*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) के निर्देश पर जामताड़ा जिले में स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 18.04.2024 को मतदान के प्रति जागरूकता किये जाने हेतु सखी मंडल द्वारा अभियान चलाया गया, जिसमें लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं महिला मतदान का प्रतिशत में वृद्धि किये जाने के लक्ष्य की प्राप्ति एवं नव महिला मतदाताओ व नवागत बहुओं में मतदान के प्रति जानगरूता उत्पन्न किये जाने हेतु नाला प्रखंड के कुलडंगाल संकुल के कोलीडीह, बेनगडिया, पाकुड़िया तथा फतेहपुर प्रखंड के धुतला, गुहियाजोरी आदि सखी मंडल की दीदियों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता रैली, घर-घर जाकर मतदान की तिथि से अवगत कराया जा रहा है, मेंहन्दी, मतदाता शपथ आदि कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के 3 गांव में मतदान जागरूता रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से सखी मंडल की दीदी ने स्लोगन जैसे “लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सबका फर्ज है” आपका वोट आपकी ताकत, दोनो बने देश की ताकत, “सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, आदि नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।