शाम्हो: प्रखंड के सलहा सैदपुर बरारी पंचायत संख्या दो सरलाही गांव में धरो साव के पिताजी श्रद्धाभोज खाने आए थे इसी क्रम में गंगाअसलान करने लगे तेज धार पानी में युवक डूबने से मौत हो गया वहीं प्रशासन जुटी है लाश को खोजने में थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि युवक का नाम सौरभ कुमार पिता शत्रुघ्न साव इनका घर उलाव पड़ता है और जिला से एनडीआरएफ टीम एवं गोताखोर लाश को खोजने में लगे हुए हैं एवं प्रखंड वीडियो विनय मोहन झा अपने टीम के साथ पहुंचे हुए हैं गंगा घाट