जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में जिले में रामनवमी पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु केंद्रीय शांति समिति की आहूत बैठक संपन्न
*रामनवमी के अवसर पर जिले के सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी निगरानी, आपत्तिजनक भड़काऊ पोस्ट करने वालों एवं उन्मादियों से सख्ती से निपटेगा जिला प्रशासन- उपायुक्त*
*लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त रामनवमी पर्व के अवसर पर आचार संहिता उल्लंघन न हो, इसका ध्यान रखें – उपायुक्त*
*जुलूसों की वीडियोग्राफी एवं ड्रोन के माध्यम से सभी झांकी पर रहेगी पैनी नजर*
आज दिनांक 15.04.2024 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व के निमित्त विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला केंद्रीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने सभी को रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य व्यक्ति, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी से क्षेत्रवार रामनवमी के अवसर पर विभिन्न अखाड़ों के द्वारा निकाली जाने वाली जुलूस के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जुलूस के रास्तों के बारे में जानकारी लेते हुए उस क्षेत्र में पूर्व में हुए घटनाओं की जानकारी ली साथ ही प्रखंड स्तर पर शांति समिति की बैठक की जानकारी ली।
उन्होंने शांति समिति के सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग के सहयोग से ही जिले में शांतिपूर्ण, सद्भावना, आपसी सौहार्द से ही रामनवमी मनाने में प्रशासन का सहयोग करें। वहीं अधिकारियों को उन्होंने अपने स्तर से संवेदनशील स्थानों एवं अन्य स्थानों की निगरानी रखें, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि पर्व त्योहार में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
उन्होंने कहा कि हम सभी कि जिम्मेवारी है कि जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराई जाए, कहा कि भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और दूसरों के लिए मिशाल पेश करें।
वहीं उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटीफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स आदि पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट, भड़काउ पोस्ट ना हो, जिला प्रशासन की कड़ी नजर है, उन्मादियों को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं उन्होंने जुलूस, जुलूस के रूट आदि की जानकारी लेते हुए उनके लीडर एवं स्वयंसेवकों के संपर्क विवरणी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, वहीं बताया गया कि इस अवसर जिले के कई स्थानों पर मेला का भी आयोजन होता है, उन्होंने उक्त स्थानों में पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसे में इसका सख्ती से अनुपालन करे। वहीं बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य से संबंधित अपनी पूरी तैयारी पूर्ण रखने का निर्देश दिया।
उन्हें बैठक के दौरान रूट वेरीफिकेशन की जानकारी ली एवं कहा कि अगर कहीं लटकते हुए विद्युत का तार लटकता हुआ जाए, तो उसे बिजली विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दुरूस्त कराएंगे। वहीं अखाड़े के अध्यक्षों एवं सदस्यों को भी निर्देशित किया गया को सभी अपने अपने जुलूस को निर्धारित रूट एवं समय पर ही निकालेंगे। उन्होंने कहा कि जुलूसों की वीडियोग्राफी एवं ड्रोन के माध्यम से सभी झांकी पर पैनी नजर रखी जाएगी।
वहीं *पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) ने कहा कि* जिले में रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल वैसे संवेदनशील स्थानों में प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले में सोशल मीडिया का मॉनिटरिंग किया जा रहा है, अफवाह, आपत्तिजनक पोस्ट एवं भड़काउ पोस्ट किए जाने पर संलिप्त लोगों के उपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अपील कर कहा कि बिना सत्यता जाने पोस्ट शेयर ना करें, वरना एडमिन पर कार्रवाई होगी। किसी भी परिस्थितियों में विधि व्यवस्था में समस्या उत्पन्न करनेवालो उपद्रवियों को बख्सा नहीं जाएगा।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक ITDA श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप,अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार,जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा एवं नाला, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।