रीवा: बोरवेल में गिरे मासूम को बचाने में जुटी SDRF-NDRF की टीम
रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एक गांव में उसे वक्त हड़कंप पहुंच गया जब एक 6 साल का मासूम बच्चा बोरवेल के गड्ढे में गिरा और फंस गया. घटना की भनक लगते ही रीवा जिला प्रशासन सहित सभी प्रशासनिक टीम एक्टिव हो गई और मौके पर पहुंचे. फिर बच्चों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
6 साल के बच्चे मयंक को रेस्क्यू करने के लिए अलग-अलग 8 से अधिक जेसीबी मशीन लगाई गई हैं जिसके जरिए बोरवेल के बगल से ही सुरंग बनाने की कबायद की जा रही है. वहीं सीसीटीवी कैमरे के जरिए बच्चों की जहां निगरानी की जा रही है तो वहीं बोरवेल के अंदर उसे ऑक्सीजन मिल सके इसके लिए ऑक्सीजन गैस भी पाइपलाइन के द्वारा बोरवेल के अंदर तक पहुंचाई जा रही है.
मौके पर रीवा कलेक्टर से लेकर पुलिस अधिकारी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बोरवेल के अंदर फंसे बच्चे का नाम मयंक बताया जा रहा है. बच्चा करीब 18 घंटे से बोरवेल में फंसा हुआ है. मौके पर 8 जेसीबी बोरवेल के पैरेलल खुदाई करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि फिलहाल बच्चे का मूवमेंट पता नहीं चल पा रहा है, जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.