उपायुक्त गणेश कुमार।
✍निजाम खान
जामताड़ा: उपायुक्त गणेश कुमार ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, किसी भी घटना एवं संदिग्ध गतिविधि की सूचना अविलंब जिला नियंत्रण कक्ष 06433-222245 को उपलब्ध कराने की अपील किया।जिला प्रशासन द्वारा दूर्गा पूजा को लेकर सभी पूजा पंडालों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया है कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी पंडालों में फुहर गानें बिल्कुल न बजाएँ, जिससे कि श्रद्धालुओं के श्रद्धा भाव को ठेस पहुँचे। साथ ही पंडालों के आस-पास साफ-सफाई विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।
दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के सभी स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस बाबत उपायुक्त श्री गणेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा सभी थाना क्षेत्रों में वैसे स्थानों को भी चिन्हित किया गया है जो संवेदनशील हैं। उन स्थानों पर विधि व्यवस्था की विशेष व्यवस्था की गई है। प्रतिनियुक्त अधिकारियों को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।वहीं, समाहरणालय में 24 घंटे काम करने वाला जिला नियंत्रण कक्ष गठित कर दिया गया है, जो आठ अक्टूबर (प्रतिमा विसर्जन) तक 24 घंटे लगातार काम करेगा। किसी भी तरह की घटना व अफवाह की जानकारी आमजन नियंत्रण कक्ष में दूरभाष के माध्यम से दे सकते हैं।नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 06433-222245 है।संयुक्तादेश में दुर्गा पूजा और प्रतिमा विसर्जन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है। असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखने और ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्ती से निपटने का निर्देश जारी किया गया है।जिला प्रशासन ने आम जनों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने और उसकी सूचना अविलंब जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष, स्थानीय बीडीओ,थाना प्रभारी को अविलंब उपलब्ध कराने की अपील की है। प्रशासन की माने तो ऐसी सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी।