मेराज आलम की रिपोर्ट
बरौनी सिटी:शिक्षा जीवन का एक अहम हिस्सा है, हर व्यक्ति को शिक्षा प्राप्त करना जरूरी है ।चाहे वो गरीब हो या अमीर सभी को शिक्षा जरुर है। जहा एक तरह शिक्षा को धंधा बना लिया है ।तो वही कुछ लोग शिक्षा को अहमियत देते है। नगर परिषद बरौनी दरगाह रोड में स्तिथि कृषागी वा देवज्ञा नि:शुल्क कोचिंग संस्था खोलकर स्थानीय समाजसेवी फूल कुमार चौधरी ने सैकड़ो बच्चो को शिक्षा से जोड़ने का काम किया। वही रविवार को समाजसेवी फूल कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। जिससे छात्र छात्राओं के बिच पढ़ने का एक अलग ही जूनून देखने को मिला। मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खुशबू कुमारी ने कहा कि आज हम इतने नंबर से पास किए है वो सिर्फ़ व सिर्फ फूल कुमार अंकल के मदद से अगर वो हमें फ्री शिक्षा नही देते तो हम भी कम अंक प्राप्त करते। धन्यावाद फूल अंकल। वही इस कोचिंग सेंटर में एक दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं ने बेहतर अंक हासिल किया। इस दौरान कोचिंग के संस्थापक समाजसेवी फूल कुमार चौधरी ने बताया की हम अगर लोगो को दो वक्त का खाना अगर खिला देते हैं।तो वो दस से बीस दिन में भुल जाएगा मगर अगर अच्छी शिक्षा के लिए फ्री कोचिंग संस्थान खोलकर छात्र छात्राओं को शिक्षा देंगे तो वो हमें आखरी सांस तक याद रखेगा। उन्होने बताया की हमने देखा है सड़क पर ज्यादा बच्चे ऐसे ही घूम रहे हैं। इसका कारण है उसके पास साधन नहीं हैं वैसे बच्चो को शिक्षा कैसे मिले इसके लिए ये जिम्मेदारी हम उठाया और आगे भी एक से अधिक फ्री कोचिंग संस्थान खोलने का लक्ष्य है। वही इस दौरान उपस्थित समाजसेवी मोहम्मद लाल बाबू ने कहा कि आज के दौर में कोई फ्री शिक्षा नही देता कुछ ऐसे समाज से जुड़े लोग है जो शिक्षा की अहमियत को समझते हैं और फ्री कोचिंग संस्थान खोल कर गरीब छात्र छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में मदद करते है। मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं में खुशबू कुमारी, दिलकश कुमार, माही कुमारी , इकरा मासूम, सपना रानी समर सामिल है। इस विदाई समारोह में उपस्थिति कैयूम आजाद, मोहम्मद लाल बाबू,अजीत मिश्रा, सुधीर कुमार मिश्रा, आदि मौजूद थे।