बछवाड़ा, बेगूसराय :मेरा नाम रिशु राज रॉय है मेरा घर नारेपुर बछवाड़ा है मैं बछवाड़ा विधानसभा बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से प्रथम बार मतदान करूंगा । मेरा मतदान बेगूसराय के सर्वांगीण विकास को समर्पित रहेगा । व बेगूसराय में विश्वविद्यालय एवं हवाई अड्डा को लेकर मांग है । बेगूसराय के वर्तमान सांसद ने बेगूसराय में उद्योग के क्षेत्र में उत्तम कार्य किया है। उन्हें ही आगामी सांसद के रूप में देखना चाहूंगा।