जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) ने फतेहपुर प्रखंड के अगैया अंतर जिला चेकनाका का औचक निरीक्षण किया।
*सभी दोपहिया चार पहिया एवं बड़े वाहनों का सख्ती से जांच करें; अवैध शराब, मादक पदार्थ व नकद राशि आदि पकड़े जाने पर एफएसटी को दें सूचना – उपायुक्त*
आज दिनांक 04.04.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) ने फतेहपुर प्रखंड के अगैया अंतर जिला चेकनाका का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को सभी दोपहिया चार पहिया एवं बड़े वाहनों का सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया, साथ ही कहा कि अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री, अवैध शराब, मादक पदार्थ व नकद राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब एफएसटी को सूचना दें। इस दौरान उन्होंने वाहन जांच पंजी की भी जांच कर वाहन जांच पंजी का सही से संधारण करने एवं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार कर्तव्य निर्वहन का निर्देश दिया।
इस मौके पर संबंधित दंडाधिकारी एवं पुलिस बल आदि मौजूद थे।