आज दिनांक 04 अप्रैल 2024 को जामताड़ा जिला के प्रखंड नाला के सबसे कम मतदान केंद्र (21%) UMS केवलजोड़िया 297 के अनुभाग- केवलजोड़ियां एवं अनुभाग- भंडारकोल में मतदाता जागरुकता अभियान प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी के अध्यक्षता में चलाया गया। जिसमें अत्यधिक संख्या में मतदाता उपस्थित हुए एवं सभी मतदाताओं को वोट देने हेतु प्रेरित एवं शपथ ग्रहण कराया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से निर्वाचन एवं संस्कार मास्टर जी आदि वीडियो दिखाया गया साथ ही *वोट देवे चल* संगीत पर सामूहिक नृत्य किया गया।*
*मौके पर अंचल अधिकारी श्री किशोरी यादव सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।