पूजा पंडालों का विधिवत रूप से उद्घाटन करते विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी।
नारी के सम्मान से ही देश आगे बढ़ेगा: इरफान
✍निजाम खान
जामताड़ा: आज विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी द्वारा नारायणपुर,कर्माटांड़,जामताड़ा एवं मिहिजाम के कई दुर्गा पूजा पंडालों का विधिवत उद्घाटन किया गया।जिसके बाद मां का पट भक्तों के दर्शन के लिए खुल गया। मौके पर विधायक ने पूरे जामताड़ा वासियों को शांतिपूर्ण तरीके से पूजा मनाने की अपील की। साथ ही कहा की मां दुर्गा की आराधना से सभी कष्टों का निवारण होता है।विधायक ने कहा कि नारी का सम्मान करने से ही देश आगे बढ़ेगा परंतु इस भाजपा के सरकार में नारियों का अपमान किया जा रहा है।कहा इस रघुवर सरकार ने जिस बेरहमी से हमारी माताओं एवं बहनों को बर्बरतापूर्ण तरीके से पुलिस द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर पिटवाने का काम किया उसे मां दुर्गा भी कभी माफ नहीं करेगी।कहा रघुवर सरकार जिस अहंकार में डूबे हुए हैं और अंग्रेजों की तरह शासन कर रहे हैं उसे आने वाले समय में यहां की जनता सबक सिखाएगी।मौके पर मिंटू मंडल,अरुण दास,सुधीर किस्कु, बापी मंडल,तारकेस्वर राय, बुलु चक्रवर्ती,परवेज रहमान,पिंटू तिवारी, देवानंद सिंह, राजू दत्ता, रुपेश यादव, आरसी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थें।