लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त आज उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार ने करमाटांड़ प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजा
आज दिनांक 30.03.2024 को लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार ने करमाटांड़ प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था के अलावा मतदाता सूची, दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने राजकीय कृत गुलाब राय गुलगुटिया प्लस टू विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुनियादी रामपुर स्थित मतदान केंद्रों एवं सुरक्षाबलों के आवासन के मद्देनजर निरीक्षण कर मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं शौचालय, बिजली, पेयजल, रैंप आदि की उपलब्धता का जायजा लेते हुए, जो कमी है उसे अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा चुनाव कार्य के निमित्त सुरक्षा बलों के आवासन हेतु समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने मतदाता सूची, बूथ अवेयरनेस ग्रुप के गठन, छूटे मतदाताओं को चिन्हित कर, उनका नाम जुड़वाने आदि बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*इस मौके पर* प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री नूपुर कुमारी सहित संबंधित मौजूद थे।