राष्ट्रसंवाद संवाददाता
भगवानपुर , बेगूसराय :आज मंगलवार को भी युवाओं ने शांति पूर्व रूप से होली की पुरानी परंपरा को जीवंत रखते हुए कीचड़ होली के साथ होली मनाया उत्साहित युवा ठेला पर लॉडस्पिकर रख कर गांव में धूम धूम कर होली की गीतों पर खुल लुफ्त उठाया ।शाम ढलते ही रंग अबीर के साथ होली का लुफ्त उठाया।मिली जानकारी के अनुसार दहिया रसलपुर मेहदौली सहित कई गांव में होली का असर दिखा ।