आने वाले समय में ग्रामीणों की समस्याओं का सरकार से वातें कर समाधान करेंगे :- डॉ गोस्वामी
आज बहरागोड़ा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के गोपालपुर गाँव में ग्रामीणों की एक सभा गोपाल नायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस सभा के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश डॉ दिनेशानंद गोस्वामी थे । गोपालपुर पंचायत के विभिन्न गाँवों से बड़ी संख्या में आये हुए ग्रामीणों ने डाॅ गोस्वामी के समक्ष विभिन्न जनसमस्यों को रखा । गोपालपुर गाँव के लोगों ने कहा कि अनेक लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं तथा बिजली बिल के बड़ी रकम भुगतान करने के लिए कहा गया है जबकि इतनी बडी राशि का ग्रामीण भुगतान नहीं कर सकेंगे । कई बुजुर्गों ने डाॅ गोस्वामी के समक्ष उनकी वॄद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति न होने की शिकायत की । बुजुर्गों ने बताया कि वे कई वार पेंशन के लिए आवेदन जमा किए हैं परन्तु अबतक उन लोगों के पेंशन की स्वीकृति नहीं मिल सका है ।वॄन्दावनपुर गाँव के भूमिहीन मजदूरों ने सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजनाके तहत घर हेतु जमीन आबंटन करवाने में मदद करने का आग्रह किया । कई लोगों ने डॉ गोस्वामी से राशन कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलवाने का आग्रह किया । डाॅ गोस्वामी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में ग्रामीणों की समस्याओं का सरकार से वातें कर समाधान करेंगे । इस मौके पर मुखिया पति सह भाजपा नेता निर्मल र्मुमु , गणेश हांसदा, सुजित नायक , मदन नायक, युवा र्मोचा मंडल अध्यक्ष अभिजीत दास ,यादव पात्र, प्रदीप दलाई, सुभाष नायक,अरुण साव , लक्ष्मण घोष, रहिन नायक, गौरांग दलाई,भवसिन्धु नायक, मानिक सीट,मिहिर नायक , सौरभ घोष,सौभिक नायक,अजय विशाल,त्रिलोचन दास,दिपंकर सेनापति आदि उपस्थित थे