वरीय पदाधिकारी मीडिया/एमसीएमसी सह परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज की अध्यक्षता में आज मीडिया/एमसीएमसी कोषांग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
कोषांग से जुड़े कार्यों को बेहतर समन्वय के साथ निर्वहन हेतु दिया गया निर्देश
आज दिनांक 18.03.2024 को आईटीडीए कार्यालय प्रकोष्ठ में वरीय पदाधिकारी मीडिया/एमसीएमसी सह परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज की अध्यक्षता में मीडिया/एमसीएमसी कोषांग का समीक्षा किया गया।
बैठक में परियोजना निदेशक ने कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों के योगदान की जानकारी ली एवं सभी कर्मियों को आपसी समन्वय के साथ लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर दिए गए दायित्वों को निर्वहन करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने कोषांग के द्वारा अब तक की गई कार्यों की जानकारी ली एवं कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा, प्रभारी पदाधिकारी श्री अक्षय कुमार तिवारी, कोषांग के कर्मी श्री दिलीप कुमार, श्री सुभाष शेखर, श्री कुमार गौरव, श्री विश्वजीत पाल एवं श्री जीवलाल राणा उपस्थित थे।