जमशेदपुर के सीताराम डेरा थाना अंतर्गत देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, चलती कर में अचानक आग लगी और देखते-देखते कार आग के गले में तब्दील हो गई,
हालांकि कार में सवार तीन लोग समय रहते कार से बाहर निकल गए, जिससे तीन की जान बच गई, आग लगते ही पूरे सड़क पर अफरा तफरी का मोहाल देखने को मिला, सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया,
दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही कर पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी, बताया जा रहा है की चलती कर में बैटरी से चिंगारी निकली और अचानक तेल की टंकी में आग लग गई l