लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्र स्थित नगर भवन में उप विकास आयुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन और पीरामल फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस एक दिवसीय सेमिनार का मुख्य उद्देश्य किस्को, सेन्हा और कैरो प्रखंड में बच्चो को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना है। जिले के कई प्रखंडों में बच्चो के स्कूल छूट गए हैं वैसे बच्चो को चिन्हित कर स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना और स्कूल में पुनः नामांकन कराकर उन्हें शिक्षा से जोड़ने के लिए पीरामल फाउंडेशन और जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
ताकि जिले के बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे। इस एक दिवसीय कार्यशाला में किस्को, सेन्हा, कैरो प्रखंड के पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।