चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बछबाड़ा, बेगूसराय :एनबीसी पटना के द्वारा रेल पुलिस बछबाड़ा के सहयोग से बछबाड़ा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से कोडीन युक्त प्रतिबंधित सीरप 450 कार्टून प्रति कार्टून 200 बोतल प्रति बोतल 100 एम एल कुल 9000 लीटर बरामद किया गया है। एन बी सी की टीम द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है।इस की जानकारी बरौनी रेलवे सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने दी।