विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 764 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, शिविर का उद्घाटन उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने किया. इस अवसर पर उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की एवं कहा कि रेडक्रॉस को ज़न ज़न तक जोड़ना है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके.
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री चन्दन कुमार एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री विकास सिंह ने अपना रक्तदान किया..
कार्यक्रम को सफल बनाने मेंबह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर के महासचिव श्री अनिल ठाकुर, प्रवक्ता श्री उमा सिंह चुलबुल, श्री प्रभु नाथ सिंह एवं लायंस क्लब का महत्वपूर्ण योगदान रहा..