झारखंड प्रदेश मिल डे मील रसोईया एवं सयोजिका यूनियन जिला जामताड़ा की एक बैठक प्रमंडलीय संरक्षक विधिक झा के अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान रसोईयाओं के हक और अधिकार के लिए विभिन्न बातों को लेकर विचार विमर्श की गई । यूनियन की प्रमंडलीय संरक्षक वीथिका झा कहा कि रसोईयाओं के हक और अधिकार के लिए यह संगठन प्रतिबद्ध है।