हेमंत सोरेन का भाग्य फिर से चमकेगा बन्ना गुप्ता का राजयोग बन रहा है और बीजेपी करेगी देश में शासन : सरदार सुरेंद्र सिंह ज्योतिषाचार्य
हेमंत सोरेन की जन्म कुंडली अनुसार धनु लग्न,कन्या राशि का जातक है वर्तमान में राहु केतु के बुरे प्रभाव के कारण इनके साथ राजनीति में षड्यंत्र रचा गया इस कारण इनकी पद प्रतिष्ठा की हानि हुई परंतु गुरु की महादशा और चंद्रमा के अंतर्दशा चल रही है वर्तमान में चंद्रमा इनका अष्टमेश बनता है जो 6 7.2025 तक इनके लाइफ में समस्या है इसके बाद मंगल की अंतर्दशा में गुरु के महादशा में राज्य योग की स्थिति बन रही है जमीन और कोर्ट कचहरी के मामले में इनको क्लीन चिट मिल सकता है और बरी हो सकते हैं
जनता का सहयोग और राजनीतिक क्षेत्र में उच्च पद की प्राप्ति खोया हुआ पद फिर से प्राप्त करने का योग बन रहा है…… बन्ना गुप्ता का बड़ा राजयोग बना रहा है वर्तमान में बन्ना गुप्ता का भाग्य चमकता दिखाई दे रहा है कर्म के क्षेत्र में थोड़ा संघर्ष बड़ा है परंतु एक मां के अंदर में वह भी समाप्त हो जाएगा राजनीतिक क्षेत्र में बड़ा बदलाव बन्ना गुप्ता के लाइफ में बना रहे हैं पत्नी के लिए शुभ समाचार नहीं है रोग कष्ट में रहेंगे आपके मित्र सागर संबंधियों का तथा अपनों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा प्रक्रम में वृद्धि होगी मानसिक कष्ट संभव है। …..
श्री माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस बार बीजेपी से भरपूर जनता का सहयोग एवं पूरा पूरा समर्थन उनको प्राप्त हो सकेगा पार्टी में पूर्ण बहुमत से विजय हासिल होंगे सभी जगह में जीत के अलावा पश्चिम बंगाल में भी उनका डंका बजेगा महा राजयोग का लाभ भाजपा के लिए ला रही है परंतु कुछ बड़े नेताओं पर झूठा आरोप प्रतिरूप के कारण बीजेपी को झटका लग सकता है