अपने आसपास उपलब्ध सामग्री से हश्तशिल्प में हुनर से आत्मनिर्भर बन सकते है:हाराधन मुर्मू
जामताड़ा: आज उत्क्रमित प्लस टू उवि बागडेहरी में राष्ट्रीय नयी तालीम सप्ताह कार्यक्रम सूची के तहत विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान महात्मा गांधी के बुनियादी शिक्षा दर्शन में वर्णित , बालकों को क्षेत्रीय उद्योगों पर आधारित शिक्षा देने पर जो बल दिया गया है । उसके चरितार्थ हेतु इलाके के जाने माने शिक्षाप्रेमी सेवानिवृत शिक्षक सह शिल्पकार श्री हाराधन मुर्मू को बच्चों के बीच प्रेरणा देने के लिए प्रार्थना सभा में एक मोटिवेटर(Motivator) के रूप में आमंत्रित किया गया था । उन्होंने प्रार्थना सभा में उपस्थिति बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अध्ययन के दौरान ही स्वावलम्बन( Self reliance)बनने के लिए आप अपने आसपास में सहज उपलब्ध सामग्री जैसे बांस, काशी घास, ताड़ का पत्ता, खजूर के पत्ते, लकड़ी, मिट्टी, पत्थर , ऊन, धागा इत्यादि से आप अपने हस्तशिल्प ( handcrafts) के माध्यम से अपना हूनर(Skill) को कैसे बढ़ा सकते है और अपने क्षेत्र में ही मार्केटिंग कर कैसे आत्मनिर्भर भी बन सकते हैं । इन सारी विषयों को लेकर श्री मुर्मू ने बहुत ही बारीकियों से बच्चों को बतलाया । तत्पश्चात विद्यालय के कॉमन हॉल में क्षेत्रीय व्यवसाय पर आधारित, शिक्षकों व बच्चों की मंडली के साथ एक सत्र भी आयोजित किया गया ।साथ ही साथ इस सभा में ही राष्ट्रीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार के तहत जिला स्तरीय सेमिनार में International year of the periodic table( IYPT- 2019) of chemical elements Impact on human welfare विषय को लेकर जिले के विभिन्न विद्यालयों में से वर्ग- 8 से 10 के बीच प्रतिभागियों में से चयनित दो विद्यार्थियों में से इस विद्यालय के नवम् वर्ग में पाठ्यरत सोमनाथ मान्ना को भी चयनित किया गया ।
चयनित विद्यार्थी सोमनाथ मान्ना को विद्यालय परिवार की ओर से इस सभा में अभिनन्दन किया गया तथा विद्यालय के विज्ञान सह गाईड शिक्षक श्री सुखेन मान्ना, सुष्मिता मरान्डी* तथा दुलाल भंडारी के द्वारा सफल विद्यार्थी मान्ना को फूल का माला पहनाकर स्वागत भी किया गया ।
इस सभा में विद्यालय के शिक्षिका श्रीमती ज्योत्सना खान, श्रीमती पुजा अधिकारी, सुष्मिता मरान्डी तथा वरीय शिक्षक श्रीमान आनन्द प्रसाद सिंह, शिक्षक श्री रमेश पंडित, श्री राजीव बागती समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद थे।