ब्रह्मर्षि विकास मंच बारीडीह द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह संपन्न
जमशेदपुर पिछले दिनों ब्रम्हर्षि विकास मंच बारीडीह द्वारा जमशेदपुर के ब्रम्हर्षि भवन में अध्यक्ष सरोज चौधरी की नेतृत्व में होली मिलन समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया मिलन समारोह के बहाने जमशेदपुर के ब्रम्हर्षियों ने एकता का भी परिचय दिया | कार्यक्रम के दौरान होली से संबंधित लोकगीतों का उपस्थित ब्रम्हर्षियों ने लुफ्त उठाया
ज्ञात हो कि बारीडीह ब्रम्हर्षि विकास मंच के अध्यक्ष सरोज सिंह के नेतृत्व में भवन का निर्माण लगभग पूर्ण हो गया है लगातार भवन में हो रहे कार्यक्रमों को देखते हुए स्थानीय ब्रम्हर्षि गौरववित महसूस कर रहे हैं
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच के महासचिव अनिल ठाकुर, संस्थापक महासचिव राज किशोर सिंह, भाजपा नेता बबुआ सिंह ,चुनचुन मिश्रा,अरूण सिंह,अनिल सिंह ,बच्चू प्रसाद सिंह , पत्रकार देवानंद सिंह ,राघवेंद्र के साथ शशि शेखर,संदेश चौधरी ,संजीव ओझा ,विजय शर्मा ,अजय शर्मा ,राजेश चौधरी,राजेश सिंह ,उमेश सिंह,मिथलेश जी ,रूपेश कुमार ,विजय सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे
अध्यक्ष सरोज चौधरी ने कहा कि
बारीडीह ब्रम्हर्षि समाज की ओर से होली मिलन की बधाई के साथ ही आह्वान करते की सारे गिले सिकवे को भूल कर ब्रह्मर्षि समाज एक जुट हो
बारीडीह ब्रम्हर्षि समाज
होली मिलन की बधाई के साथ आह्वान किया की सारे गिले सिकवे को भूल कर ब्रह्मर्षि समाज एक जुट हो