डॉ. हरिओम पंवार के स्वास्थ्य में निरन्तर सुधार राष्ट्रसंवाद को मैसेज कर दी जानकारी
प्रिय आत्मीय मित्रों,
मैं आप सबको बताकर परेशान नहीं करना चाहता था परन्तु अब मन है कि आपसे साझा करूँ कि पिछले पौने दो माह से मैं गम्भीर रूप से अस्वस्थ रहा। परन्तु अब चिकित्सकों के इलाज, प्रभु की कृपा और आप सबकी शुभकामनाओं से मेरे स्वास्थ्य में निरन्तर सुधार हो रहा है।
अस्वस्थता के एक कष्टदायक दौर के बाद यह मेरे लिए पुनर्जन्म के समान है।
इस बीच बहुत से शुभचिंतकों के फोन कॉल्स आते रहे, मैं उत्तर देने की स्थिति में नहीं था, इसके लिए मैं उन सबसे क्षमाप्रार्थी हूँ। जिन आयोजकों के कवि सम्मेलन नही कर सका, उनको हुई असुविधा के लिए मुझे खेद है और मैं उनसे पुनः माफी मांगता हूँ।
मैं अपने इलाज के लिए न्यूटेमा हॉस्पिटल के डॉ. संदीप गर्ग, डॉ. शालीन शर्मा, डॉ. शरद शर्मा, डॉ. अमित राणा उनके सभी सहयोगियों एवं नर्सिंग स्टाफ का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके अथक प्रयासों से अब मैं बेहतर अनुभव कर रहा हूँ।
अब डॉक्टर्स की राय और मेरे आत्मविश्वास के आधार पर मुझे पूर्ण आशा है कि मैं 31 मार्च के बाद आपके बीच कवि सम्मेलनों की दुनिया मे लौट आऊँगा।
मैं हृदय की अतुल गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ अपने सभी आशीषदाताओं, मित्रों, शुभचिंतकों का जो मुझे समय-समय पर स्वस्थ होने का आत्मविश्वास देते रहे।
मैं अपने प्रति आप सबके अगाध स्नेह से परिचित हूँ। आप सबका प्रेम, अपनत्व ही मेरी पूंजी है, ऊर्जा है जिसके लिए मैं सदैव आपका ऋणी रहूँगा। आप इसे यूँ ही बनाये रखेंगे इसी विश्वास के साथ,
आपका,
डॉ. हरिओम पंवार