जामताड़ा: आज जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर उपस्थित हजारों लोगों के बीच साड़ी,धोती और सूट का वितरण किया।मौके पर विधायक ने कहा कि सभी लोगों का पूजा अच्छे ढंग से बने इसके लिए मैं हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रयासरत हूं। मेरी एक छोटी सी कोशिश से अगर गरीब के चेहरे पर खुशी आ जाये इससे बड़ी बात और कुछ नहीं हो सकता। आगे विधायक ने उपस्थित लोगों को पूजा खर्चा के तौर पर राशि भी सम्मान के तौर पर दिया।
विधायक ने कहा कि इस तरह का कार्य कर मुझे बहुत ही अच्छा एवं मन को शांति मिलती है। वस्त्र वितरण का कार्य मेरे पिताजी गोड्डा पूर्व सांसद फुरकान अंसारी साहब के समय से ही चलता आ रहा है और उन्हीं के नक्शे कदम पर मैं चलने की कोशिश करता हूं। पूजा हर लोगों के लिए होता है परंतु अगर हमारा गरीब पूजा नहीं मना पाएगा तो फिर मैं पूजा मना कर क्या करूंगा। इसलिए मैं हर साल इस तरह की कोशिश करता हूं कि गरीबों के होठों पर भी मुस्कान आ सके और वे लोग भी पूजा अच्छे ढंग से मना सकें। मैं तो समाज के उन लोगों को भी कहना चाहूंगा जो लगातार मेरे कार्यों का आलोचना करते हैं कि वे भी इस तरह के नेक कार्य में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।मौके पर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। उपस्थित लोगों के बीच विधायक की कार्यशैली और दरियादिली की चर्चा होती रही।