जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी की देखी गई तत्परता, 24 घंटे के अंदर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चार अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
जामताड़ा जिला के नाला थाना अंतर्गत दिनांक 9 मार्च 2024 की रात्रि में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की सूचना नाला थाना को मिला ।इस संबंध में दिनांक 10 मार्च 2024 को पीड़िता की मां के द्वारा नाला थाना में एक लिखित शिकायत दी गई जिसके आधार पर नाला थाना कांड संख्या 31/ 2024 दिनांक 10 मार्च 2024 धारा 366 ए / 376 डी भादवी एवं 6 पोक्सो एक्ट दर्ज किया गया ।उक्त दर्ज कांड में अविलंब पुलिस अधीक्षक जामताड़ा अनिमेष नैथानी के निर्देशानुसार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करते हुए छापेमारी कर इस कांड में सम्मिलित कुल चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।पीड़िता की मां द्वारा लिखित शिकायत में बताया गया है कि पीड़िता कुछ दिन पूर्व से अपने मामा घर में रह रही थी जहां से दिनांक 6 मार्च 2024 को प्राथमिककी अभियुक्त के द्वारा बिना किसी सूचना दिए ही मामा घर से पीडित को कहीं ले गया और इसी क्रम में दिनांक 10 मार्च 2024 को वादिनी द्वारा अपनी बेटी को घर के पीछे खलिहान में आपत्तिजनक रूप में रोते हुए देखी तब वादिनि के द्वारा अपनी बेटी से पूछताछ करने पर बताई कि दिनांक 9 मार्च 2024 के रात्रि में चारों अभियुक्तों ने दुष्कर्म किया ।नाला पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल कराया गया एवं चारों गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो उक्त चारों अभियुक्तों द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है । बता दे चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी दल में नाला थाना प्रभारी प्रदीप राणा सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।