जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त सभी कोषांगों के वरीय, नोडल एवं प्रभारी पदाधिकारी के साथ आहूत समीक्षा बैठक संपन्न
निर्वाचन से जुड़े कार्यों को निष्ठापूर्वक करें – जिला निर्वाचन पदाधिकारी*
स्वीप गतिविधियों को बढ़ाएं – जिला निर्वाचन पदाधिकारी*
आज दिनांक 09.03.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त गठित सभी कोषांगों के प्रगति की समीक्षा की गई।
*कोषांगों को कार्यशील करें*
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोषांगवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों के योगदान की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोषांगों को कार्यशील करें। उन्होंने निर्वाचन कार्य की महत्ता को बताते हुए स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने अपने फोन को चालू रखें, किसी का फोन बंद नहीं होना चाहिए।
उन्होंने निर्वाचन कार्य के निमित्त मतदान पदाधिकारियों एवं कर्मियों के प्रशिक्षण की भी जानकारी ली एवं जल्द से जल्द प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए।
*वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाएं*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा की जिन बूथों में कम वोटिंग हुआ है, वैसे बूथों में वोट प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप एवं अन्य गतिविधियों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करें। इसके अलावा उन्होंने स्वीप के तहत पहाड़िया जनजाति समूह के मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को मार्क करने एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव कार्य को तत्परता के साथ करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
इसके अलावा बैठक में कोषांग से जुड़े अन्य बिंदुओं पर विमर्श कर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 08 नाला श्रीमती पूनम कच्छप, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 09 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती ममता मरांडी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।