प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श् रंजीत कुमार ने बाल कल्याण समिति कार्यालय का औचक निरीक्षण कर ली जानकारी
आज दिनांक 09 मार्च 2024 को बाल कल्याण समिति जामताड़ा कार्यालय का औचक निरीक्षण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री रंजीत कुमार द्वारा किया गया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष श्री रितेश चंद्र,सदस्य श्री मनोरंजन कुंवर, श्री विमलेन्दु विश्वास एवं सदस्या श्रीमती धर्मशीला प्रसाद मौजूद रहीं।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी नीतिगत विषयों पर समिति से चर्चा की। समिति के मुद्दों व समस्याओ को जाना और प्रभावी बाल कल्याण समिति बनाने हेतु आवश्यक सुझाव दिया। इसके अलावा बाल कल्याण समिति, जामताड़ा की छवि और प्रभाव को प्रभावी बनाने हेतु विविध प्रावधानों पर चर्चा की। समिति को साधन सम्पन्न और बाल मैत्रीपूर्ण बनाने हेतु जिला समाज कल्याण को लिखने और उसकी प्रति उन्हें भेजने हेतु जरूरी निर्देश दिए। इसके अलावा अगले कार्डिनेशन बैठक मे समस्याओ और नवाचार संबंधी प्रस्ताव लाने का सुझाव दिया। इसके अलावा उन्होंने अब तक किशोर न्याय बोर्ड,जामताड़ा से समिति मे एक भी मामला अब तक नही भेजे जाने पर चिंता व्यक्त की और बोर्ड सदस्यो को सभी सीएनसीपी मामलो को समिति को अनिवार्य रूप से अवगत करने का निर्देश दिया।