जमशेदपुर:संदेशखाली के दरिंदे को कड़ी सजा दिए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जिला मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन
संदेशखाली के दरिंदे को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जिला मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया गया.
जमशेदपुर एवीपी महानगर महामंत्री शुभम राज ने बताया कि जिस इंसान ने दस साल तक महिलाओं और युवतियों पर अत्याचार किया उस इंसान को ममता बनर्जी सरकार ने आजतक खुली छूट दी.
कोर्ट के आदेश के बाद शाहजहां शेख की गिरफ्तारी हुई मगर उसे सरकारी दामाद बनाकर रखा गया है जो दुखदाई है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस घटना की कड़ी निंदा करती है और ऐसे लोगों को सख्त सजा देने की मांग करती है.