दिनाँक 28/9/19 को नाला प्रखंड के महुलबना (बिन्दपाथर )में विदु चंदन क्लब की और से तीन दिवसीय आयोजित फुटबॉल फाइनल प्रतियोगिता में उपस्थित मुख्य रूप से माननीय विधायक श्री रबिन्द्रनाथ महतो ।फाइनल में पहुंचने वाले दोनों टीमों के खेलाड़ियों से परिचय लेते माननीय विधायक जी तथा फाइनल खेल N S B टीम घोड़ादहा Vs A N M C टीम तिनघरा के बीच खेला गया जिसमें N S B का टीम इस खेल प्रतियोगिता में विजय हुवे । दोनों टीमों के खेलाडीयों को विधायक जी ने पुरस्कृत भी किये । उपस्थित खेल प्रतियोगिता में माननीय विधायक प्रतिनिधि श्री बासुदेव हांसदा, महुलबना पंचायत के पूर्व मुखिया , मारुति सिंह, एवं टूर्नामेंट के सभी सदस्यगण ।*
महुलबोना में विदु चंदन क्लब की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक रविंद्र नाथ महतो
Previous Articleगरीब के लिए आशा की किरण बन कर आये विधायक
Next Article सीएम का जन आशीर्वाद यात्रा राजनीतिक यात्रा है:मुमताज